बजट के बाद सेंसेक्स 50,000 के पार, निफ्टी में भी 450 अंक का उछाल

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 02-02-2021
बजट के बाद सेंसेक्स 50,000 के पार, निफ्टी में भी 450 अंक का उछला
बजट के बाद सेंसेक्स 50,000 के पार, निफ्टी में भी 450 अंक का उछला

 

 

नई दिल्ली. उम्मीद से बेहतर बजट होने का असर दूसरे दिन ही दिखा. बजट से देश के शेयर बाजार की बहार लौट आई है. घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन मजबूत बढ़त के साथ खुला और सेंसेक्स कारोबर के शुरुआती घंटे के भीतर 50,000के पार सर्वाधिक ऊंचाई के करीब पहुंच गया और निफ्टी भी 14,700के ऊपर चला गया. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 1,500अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में 450अंकों की तेजी दर्ज की गई.

 

बैंकिंग, वित्तीय, औद्योगिक समेत तमाम सेक्टरों में जोरदार लिवाली बनी हुई थी. सेंसेक्स पूर्वाह्न् 11.02बजे पिछले सत्र से 1067.93अंकों यानी 2.20फीसदी की तेजी के साथ 49,668.54पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 314.05अंकों यानी 2.20फीसदी की तेजी के साथ 14,595.25पर बना हुआ था.

 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले 592.65अंकों की तेजी के साथ 49,193.26पर खुला और 50,154.48तक उछला जबकि इस दौरान इसका निचला स्तर 49,193.26रहा.

 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 199.90अंकों की बढ़त के साथ 14,481.10पर खुला और कारोबार के दौरान 14,731.70तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,469.15रहा.

 

बाजार के जानकार बताते हैं कि आम बजट से बाजार खुश हुआ है इसलिए निवेशकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली फिर लौटी है. वहीं, वैश्विक संकेत भी मजबूत रहने से बाजार को सपोर्ट मिला.

 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट 2021-22संसद में पेश किया. निवेश सलाहकार शोमेश कुमार ने आईएएनएस को बताया शेयर बाजार ने इसलिए इस बजट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की है क्योंकि इससे देश के आर्थिक विकास में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि बाजार में इस समय लिवाली का रुख एक बार फिर बन गया है.

 

वहीं, बजट के संबंध में आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसीडेंट राजीव पोद्दार ने बताया कि आगामी वित्त वर्ष का बजट विकासोन्मुखी है और कोरोना महामारी की मार से चरमराई देश की अर्थव्यवस्था को इससे पटरी पर लाने में मदद मिलेगी.