देश में बढ़ी पेट्रोल और डीजल के दाम के वजह से लोगो के जेब पर भारी असर पड़ रहा है।
ऐसे में ईवी की डिमांड देखते हुए कई ऑटो कंपनियों और स्टार्टअप अपनी ई-वाहन को लॉन्च कर रहें है।
साल 2021 भारतीय बाजार के लिए खास रहा है। इस साल में कई कंपनियो ने अपने ईवी सेगमेंट ई-कार, ई-बाइक और ई-स्कूटर को लॉन्च किया है।
इस कढ़ी में Tork Motors जल्द देश में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक (Upcoming electric bike in India) लॉन्च कर सकती है।
वही इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को भारतीय सकड़ों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
रोड टेस्टिंग की तस्वीरों को शेयर करने वाले चैनल ने इसकी कीमत और इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स के ऊपर रोशनी भी डाली है।
बता दें कि Tork Motors, जिसमें एक अन्य भारतीय कंपनी Bharat Forge की 49% हिस्सेदारी है। Tork Motors जल्द देश में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है।
वही ऑटोमोबाइल यूट्यूब चैनल PowerDrift ने अपने Instagram अकाउंट में Tork T6X इलेक्ट्रिक बाइक की रोड टेस्टिंग के दौरान ली गई तस्वीरें शेयर की है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक को पुणे की सकड़ों पर टेस्ट किया जा रहा था। T6X के हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल होने की उम्मीद है। बाइक पर कई वर्षों से काम चल रहा था।
रोड टेस्टिंग के दौरान बाइक का डिज़ाइन साफ तौर पर देकने को मिला। आम बाइक की तरह दिखने वाली इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में स्प्लिट सीट मिलेगी और इसके डिज़ाइन को स्पोर्टी लुक देने का प्रयास किया गया है। सामने एक बड़ी LED लाइट है।