यह साल खत्म होने वाला है और उससे पहले अभी भी कई ऑटो कंपनियां ग्राहकों को अपनी कई गाड़ियों पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है।


इस ऑफर के खत्म होने के कुछ ही दिन बचे है जिसके बाद गाड़ियां महंगी होने जा रही है। ऑटो कंपनियों द्वारा यह डिस्काउंट 31 दिसंबर 2021 तक ही है जो शोरूम में डीलरशिप और स्टॉक के आधार पर अलग-अलग हो सकता हैं।


Tata Motors अपनी मिड-साइज SUV Harrier और Safari पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। दोनों SUVs मिड-साइज SUV कैटेगरी में ढेर सारी गाड़ियों को टक्कर देती हैं और इसकी बिक्री भी हर महीने अच्छी रही हैं।


रेनॉल्ट डस्टर पर इस फ्रांस कार मैनुफेक्चरर सबसे ज्यादा 1.30 लाख रुपये तक छूट दे रही है। कार पर ऑफर में 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं।


जापानी ब्रांड Nissan Kicks पर 1.0 लाख रुपये तक का लाभ दे रहा है जिसमें 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 70,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है। वहीं किक्स की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए निसान 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रहा है।


Maruti Suzuki Brezza के इस रीबैज्ड वर्जन पर एक्सचेंज बोनस में कंपनी 15,000 रुपये की छूट दे रही है। हालांकि कंपनी अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) पर कोई कैश डिस्काउंट या कॉर्पोरेट लाभ नहीं दे रही है। एमपीवी पर छूट में केवल रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) पर दिसंबर महीने में 60,000 रुपये की छूट मिल रही है।


होंडा सिटी पर साल के आखिर में 35,000 रुपये की छूट दी जा रही है। जिसमें 7,500 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट और 8,000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस शामिल है। इसमें 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 8,000 रुपये की अतिरिक्त एक्सेसरीज भी शामिल हैं।


महिंद्रा आपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी- एक्सयूवी300 पर 69,000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। इसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं।


Hyundai Grand i10 NIOS के टर्बो वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक और CNG विकल्प पर 15,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। अन्य वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट और बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।