भारत में नए साल में मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर्स के जॉइंट वेंचर में नई मिडसाइड एसयूवी लॉन्च हो सकती है,
टोयोटा ग्लांजा प्रीमियम हैचबैक और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी
मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप में एक नई एसयूवी लॉन्च हो सकती है
इस साल Toyota और Maruti भारत में नई SUV लाएगी, जो मिडसाइज की होगी और इनका मुकाबला एमजी ऐस्टर, ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, महिंद्रा एक्सयूवी700 और फॉक्सवैगन टाइगुन समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी से होगा।
इसमें अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी सपोर्ट समेत अन्य खूबियां भी देखने को मिल सकती हैं।
टोयोटा और मारुति सुजुकी आने वाले समय में एक नई एमपीवी भी लॉन्च कर सकती है,
हालांकि, आने वाले समय में ही इस बारे में मारुति सुजुकी और टोयोटा की आधिकारिक घोषणा के बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
Maruti Suzuki और Toyota जॉइंट वेंचर की अपकमिंग एसयूवी और एमपीवी को टोयोटा की नई दैहात्सु न्यू जेनरेशन आर्किटेक्टर (DNGA) प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा
इस प्लैटफॉर्म पर बनी कारें काफी पावरफुल होती हैं
ऐसे में माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी और टोयोटा के संयुक्त प्रयास से आने वालीं कारें लुक में शानदार और फीचर्स में लेटेस्ट होंगी।